निर्गमन 37:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 एक करूब एक सिरे पर, और दूसरा करूब दूसरे सिरे पर बना; उसने उनको प्रायश्चित्त के ढकने के साथ एक ही टुकड़े के दोनों सिरों पर बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 उसने एक करूब को एक ओर तथा दूसरे को दूसरी ओर लगाया। करूब को ढक्कन से एक बनाने के लिये जोड़ दिया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 एक करूब तो एक सिरे पर, और दूसरा करूब दूसरे सिरे पर बना; उसने उन को प्रायश्चित्त के ढकने के साथ एक ही टुकड़े के दोनों सिरों पर बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 एक करूब एक छोर पर, और दूसरा करूब दूसरे छोर पर। दया-आसन को और उसके दोनों छोर पर करूबों को धातु के एक ही टुकड़े से बनाया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 एक करूब को एक सिरे पर और दूसरे करूब को दूसरे सिरे पर। उसने प्रायश्चित्त के ढक्कने को और करूबों को एक ही टुकड़े से बनाया कि वे उसके दोनों सिरों पर हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 एक करूब एक तरफ तथा दूसरा करूब दूसरी तरफ बनाया और करूब को करुणासन के साथ एक ही टुकड़े से बनाया. अध्याय देखें |