“बबूल की लकड़ी का एक सन्दूक बनाया जाए; उसकी लम्बाई ढाई हाथ, और चौड़ाई और ऊँचाई डेढ़ डेढ़ हाथ की हों।
निर्गमन 36:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसने निवास के लिये बबूल की लकड़ी के तख़्तों को खड़े रहने के लिये बनाया। पवित्र बाइबल तब बसलेल ने बबूल की लकड़ी के तख़्ते बनाए। Hindi Holy Bible फिर उसने निवास के लिये बबूल की लकड़ी के तख्तों को खड़े रहने के लिये बनाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तत्पश्चात् उसने निवास-स्थान के लिए बबूल की लकड़ी के सीधे-खड़े तख्ते बनाए। नवीन हिंदी बाइबल फिर उसने निवासस्थान के लिए बबूल की लकड़ी के सीधे खड़े तख़्ते बनाए। सरल हिन्दी बाइबल फिर पवित्र स्थान को खड़ा करने के लिए बबूल की लकड़ी के तख्ते बनाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसने निवास के लिये बबूल की लकड़ी के तख्तों को खड़े रहने के लिये बनाया। |
“बबूल की लकड़ी का एक सन्दूक बनाया जाए; उसकी लम्बाई ढाई हाथ, और चौड़ाई और ऊँचाई डेढ़ डेढ़ हाथ की हों।
और उसने तम्बू के लिये लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालों का एक ओढ़ना और उसके ऊपर के लिये सूइसों की खालों का भी एक ओढ़ना बनाया।
तब मैं ने बबूल की लकड़ी का एक सन्दूक बनवाया, और पहली पटियाओं के समान पत्थर की दो और पटियाएँ गढ़ीं तब उन्हें हाथों में लिये हुए पर्वत पर चढ़ गया।