ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 30:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पाँव धोया करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हारून और उसके पुत्र इस चिलमची के पानी से अपने हाथ पैर धोएंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उस में हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पांव धोया करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हारून और उसके पुत्र उससे अपने हाथ-पैर धोएँगे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हारून और उसके पुत्र उसके जल से अपने हाथ और पैर धोया करें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अहरोन तथा उसके पुत्र इसी पानी में अपने हाथ एवं पांव धोया करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने-अपने हाथ पाँव धोया करें।

अध्याय देखें



निर्गमन 30:19
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपने हाथों को निर्दोषता के जल से धोऊँगा, तब हे यहोवा मैं तेरी वेदी की प्रदक्षिणा करूँगा।


फिर हारून और उसके पुत्रों को मिलापवाले तम्बू के द्वार के समीप ले आकर जल से नहलाना।


जब जब वे मिलापवाले तम्बू में प्रवेश करें तब तब वे हाथ पाँव जल से धोएँ, नहीं तो मर जाएँगे; और जब जब वे वेदी के पास सेवा टहल करने, अर्थात् यहोवा के लिये हव्य जलाने को आएँ तब तब वे हाथ पाँव धोएँ, न हो कि मर जाएँ।


दूर हो, दूर, वहाँ से निकल जाओ, कोई अशुद्ध वस्तु मत छुओ; उसके बीच से निकल जाओ; हे यहोवा के पात्रों को ढोनेवालो, अपने को शुद्ध करो।


फिर मूसा ने हारून और उसके पुत्रों को समीप ले जाकर जल से नहलाया।


तो उसने हमारा उद्धार किया; और यह धर्म के कामों के कारण नहीं, जो हम ने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार नए जन्म के स्‍नान और पवित्र आत्मा के हमें नया बनाने के द्वारा हुआ।


तो आओ, हम सच्‍चे मन और पूरे विश्‍वास के साथ, और विवेक का दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवाकर परमेश्‍वर के समीप जाएँ।


क्योंकि वे केवल खाने पीने की वस्तुओं और भाँति–भाँति की स्‍नान–विधि के आधार पर शारीरिक नियम हैं, जो सुधार के समय तक के लिये नियुक्‍त किए गए हैं।