Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 30:19 - सरल हिन्दी बाइबल

19 अहरोन तथा उसके पुत्र इसी पानी में अपने हाथ एवं पांव धोया करें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 हारून और उसके पुत्र इस चिलमची के पानी से अपने हाथ पैर धोएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और उस में हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पांव धोया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 हारून और उसके पुत्र उससे अपने हाथ-पैर धोएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पाँव धोया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 हारून और उसके पुत्र उसके जल से अपने हाथ और पैर धोया करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 30:19
12 क्रॉस रेफरेंस  

चले जाओ यहां से! किसी भी अशुद्ध वस्तु को हाथ न लगाओ! तुम जो याहवेह के पात्रों को उठानेवाले हो, नगर के बीच से निकलकर बाहर चले जाओ तथा अपने आपको शुद्ध करो.


मैं अपने हाथ धोकर निर्दोषता प्रमाणित करूंगा और याहवेह, मैं आपकी वेदी की परिक्रमा करूंगा,


हम अपने अशुद्ध विवेक से शुद्ध होने के लिए अपने हृदय को सींच कर, निर्मल जल से अपने शरीर को शुद्ध कर, विश्वास के पूरे आश्वासन के साथ, निष्कपट हृदय से परमेश्वर की उपस्थिति में प्रवेश करें.


ये सुधार के समय तक ही असरदार रहेंगी क्योंकि इनका संबंध सिर्फ खान-पान तथा भिन्‍न-भिन्‍न शुद्ध करने की विधियों से है—उन विधियों से, जो शरीर से संबंधित हैं.


तो उन्होंने हमें उद्धार प्रदान किया—उन कामों के आधार पर नहीं जो हमने धार्मिकता में किए हैं परंतु अपनी ही कृपा के अनुसार नए जन्म के स्‍नान तथा पवित्र आत्मा के नवीकरण की निष्पत्ति में


जब-जब वे मिलनवाले तंबू में जायें तब-तब वे हाथ-पांव धोकर ही जाएं, और जब वे वेदी के समीप याहवेह की सेवा करने या धूप जलाने जाएं;


फिर मोशेह ने अहरोन और उनके पुत्रों को अपने निकट बुलाया और जल से उनको नहलाया.


तब तुम अहरोन और उसके पुत्रों को मिलनवाले तंबू के द्वार पर लाकर उनको नहलाना.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों