ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 26:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दोनों छोरों में पचास पचास फन्दे ऐसे लगवाना कि वे आमने–सामने हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पहले भाग की आखिरी कनात में पचास छल्ले होंगे और दूसरे भाग की आखिरी कनात में पचास।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दोनों छोरों में पचास पचास फलियां ऐसे लगवाना कि वे आम्हने साम्हने हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पहले जुड़े परदे में पचास फन्‍दे डालना, और दूसरे जुड़े परदे के छोर में भी पचास फन्‍दे डालना। फन्‍दे आमने-सामने होने चाहिए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू पहले समूह के परदे की छोर पर पचास छल्ले लगवाना, और दूसरे समूह के परदे की छोर पर भी पचास छल्ले लगवाना। ये छल्ले एक दूसरे के आमने-सामने हों।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एक पर्दे में पचास फंदे और दूसरे में भी पचास फंदे. वे फंदे एक दूसरे के सामने बनाना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दोनों छोरों में पचास-पचास फंदे ऐसे लगवाना कि वे आमने-सामने हों।

अध्याय देखें



निर्गमन 26:5
3 क्रॉस रेफरेंस  

और जहाँ ये दोनों परदे जोड़े जाएँ वहाँ के दोनों छोरों पर नीले नीले फन्दे लगवाना।


और सोने के पचास अंकड़े बनवाना; और परदों के पंचों को अंकड़ों के द्वारा एक दूसरे से ऐसा जुड़वाना कि निवास–स्थान मिलकर एक हो जाए।


उसने दोनों छोरों में पचास पचास फन्दे इस प्रकार लगाए कि वे एक दूसरे के सामने थे।