तब यहीएल का पुत्र शकन्याह जो एलाम के वंश में का था, एज्रा से कहने लगा, “हम लोगों ने इस देश के लोगों में से अन्यजाति स्त्रियाँ ब्याह कर अपने परमेश्वर का विश्वासघात तो किया है, परन्तु इस दशा में भी इस्राएल के लिये आशा है।
निर्गमन 18:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपने ससुर की यह बात मान कर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया। पवित्र बाइबल इसलिए मूसा ने वैसा ही किया जैसा यित्रो ने कहा था। Hindi Holy Bible अपने ससुर की यह बात मान कर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने अपने ससुर की बात सुनी। जो यित्रो ने कहा था, उन्होंने वही किया। नवीन हिंदी बाइबल अत: मूसा ने अपने ससुर की बात सुनी और जो कुछ उसने कहा था वह सब किया। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने अपने ससुर की बात पर ध्यान दिया और वैसा ही किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपने ससुर की यह बात मानकर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया। |
तब यहीएल का पुत्र शकन्याह जो एलाम के वंश में का था, एज्रा से कहने लगा, “हम लोगों ने इस देश के लोगों में से अन्यजाति स्त्रियाँ ब्याह कर अपने परमेश्वर का विश्वासघात तो किया है, परन्तु इस दशा में भी इस्राएल के लिये आशा है।
तब एज्रा उठा, और याजकों, लेवियों और सब इस्राएलियों के प्रधानों को यह शपथ खिलाई कि हम इसी वचन के अनुसार करेंगे; और उन्होंने वैसी ही शपथ खाई।
तब वे उसके चलाने से बेखटके चले, और उनको कुछ भय न हुआ, परन्तु उनके शत्रु समुद्र में डूब गए।
इसलिये अब मेरी सुन ले, मैं तुझ को सम्मति देता हूँ, और परमेश्वर तेरे संग रहे! तू इन लोगों के लिये परमेश्वर के सम्मुख जाया कर, और इनके मुक़द्दमों को परमेश्वर के पास तू पहुँचा दिया कर।
यदि तू यह उपाय करे, और परमेश्वर तुझ को ऐसी आज्ञा दे, तो तू ठहर सकेगा, और ये सब लोग अपने स्थान को कुशल से पहुँच सकेंगे।”
अत: उसने सब इस्राएलियों में से गुणी पुरुषों को चुनकर उन्हें हज़ार–हज़ार, सौ–सौ, पचास–पचास, दस–दस लोगों के ऊपर प्रधान ठहराया।
आँख हाथ से नहीं कह सकती, “मुझे तेरी आवश्यकता नहीं,” और न सिर पाँवों से कह सकता है, “मुझे तुम्हारी आवश्यकता नहीं।”