इसलिये अब उस पुरुष की पत्नी को उसे लौटा दे; क्योंकि वह नबी है, और तेरे लिये प्रार्थना करेगा, और तू जीता रहेगा; पर यदि तू उसको न लौटाए तो जान रख कि तू और तेरे जितने लोग हैं, सब निश्चय मर जाएँगे।”
निर्गमन 18:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है, वह अच्छा नहीं। पवित्र बाइबल किन्तु मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जिस प्रकार तुम यह कर रहे हो, ठीक नहीं है। Hindi Holy Bible मूसा के ससुर ने उससे कहा, जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा के ससुर ने उनसे कहा, ‘जिस प्रकार तुम काम कर रहे हो, वह अच्छा नहीं है। नवीन हिंदी बाइबल मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है, वह अच्छा नहीं है। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह के ससुर ने जवाब दिया: “तुम्हारा काम सही नहीं हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं। |
इसलिये अब उस पुरुष की पत्नी को उसे लौटा दे; क्योंकि वह नबी है, और तेरे लिये प्रार्थना करेगा, और तू जीता रहेगा; पर यदि तू उसको न लौटाए तो जान रख कि तू और तेरे जितने लोग हैं, सब निश्चय मर जाएँगे।”
जब जब उनका कोई मुक़द्दमा होता है तब तब वे मेरे पास आते हैं, और मैं उनके बीच न्याय करता, और परमेश्वर की विधि और व्यवस्था उन्हें समझाता हूँ।”
इससे तू क्या, वरन् ये लोग भी जो तेरे संग हैं निश्चय थक जाएँगे, क्योंकि यह काम तेरे लिये बहुत भारी है; तू इसे अकेला नहीं कर सकता।
तब उन बारहों ने चेलों की मण्डली को अपने पास बुलाकर कहा, “यह ठीक नहीं कि हम परमेश्वर का वचन छोड़कर खिलाने–पिलाने की सेवा में रहें।