ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहूम 2:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गलकर बैठा जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु वे द्वार जो नदियों के निकट है, खुले हैं। शत्रु उनमें से जा रहा है और राजा के महल को ध्वस्त कर रहा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गल कर बैठा जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नदी-बांध के फाटक खोल दिए गए; महल में निराशा छा गई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नदी के द्वार खोल दिए गए हैं और महल गिरने लगता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गलकर बैठा जाता है।

अध्याय देखें



नहूम 2:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह अपने शूरवीरों को स्मरण करता है; वे चलते चलते ठोकर खाते हैं, वे शहरपनाह की ओर फुर्ती से जाते हैं, और काठ का गुम्मट तैयार किया जाता है।


हुसेब नंगी करके बँधुआई में ले ली जाएगी, और उसकी दासियाँ छाती पीटती हुई पिण्डुकों के समान विलाप करेंगी।


देख, तेरे लोग जो तेरे बीच में हैं, वे स्त्रियाँ बन गये हैं। तेरे देश में प्रवेश करने के मार्ग तेरे शत्रुओं के लिये बिल्कुल खुले पड़े हैं; और रुकावट की छड़ें आग का कौर हो गई हैं।