मैं ने राजा से कहा, “राजा सदा जीवित रहे! जब वह नगर जिसमें मेरे पुरखाओं की कबरें हैं, उजाड़ पड़ा है और उसके फाटक जले हुए हैं, तो मेरा मुँह क्यों न उतरे?”
दानिय्येल 6:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे! पवित्र बाइबल दानिय्येल ने उत्तर दिया, “राजा, अमर रहे! Hindi Holy Bible तब दानिय्येल ने राजा से कहा, हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दानिएल ने सम्राट से कहा, ‘महाराज, आप लाखों वर्ष जीएं! सरल हिन्दी बाइबल तब दानिएल ने उत्तर दिया, “हे राजा, आप चिरंजीवी हों! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युग-युग जीवित रहे! |
मैं ने राजा से कहा, “राजा सदा जीवित रहे! जब वह नगर जिसमें मेरे पुरखाओं की कबरें हैं, उजाड़ पड़ा है और उसके फाटक जले हुए हैं, तो मेरा मुँह क्यों न उतरे?”
तब कसदियों ने राजा से अरामी भाषा में कहा, “हे राजा, तू चिरंजीवी रहे! अपने दासों को स्वप्न बता, और हम उसका फल बताएँगे।”
फिर नबूकदनेस्सर उस धधकते हुए भट्ठे के द्वार के पास जाकर कहने लगा, “हे शद्रक, मेशक और अबेदनगो, हे परमप्रधान परमेश्वर के दासो, निकलकर यहाँ आओ!” यह सुनकर शद्रक, मेशक और अबेदनगो आग के बीच से निकल आए।
तब वे अध्यक्ष और अधिपति राजा के पास उतावली से आए, और उससे कहा, “हे राजा दारा, तू युगयुग जीवित रहे।