Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




दानिय्येल 6:21 - सरल हिन्दी बाइबल

21 तब दानिएल ने उत्तर दिया, “हे राजा, आप चिरंजीवी हों!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 दानिय्येल ने उत्तर दिया, “राजा, अमर रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 तब दानिय्येल ने राजा से कहा, हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 दानिएल ने सम्राट से कहा, ‘महाराज, आप लाखों वर्ष जीएं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युग-युग जीवित रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




दानिय्येल 6:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने राजा को उत्तर दिया, “महाराज आप सदा जीवित रहें. मेरा चेहरा क्यों न उतरे, जब वह नगर, जो मेरे पुरखों की कब्रों का स्थान है, उजाड़ पड़ा हुआ है और उस नगर के फाटक जल चुके हैं.”


तब ज्योतिषियों ने राजा को उत्तर दिया, “राजा चिरंजीवी हों! आप अपना स्वप्न अपने सेवकों को बताईये, और हम उसका अर्थ बताएंगे.”


तब नबूकदनेज्ज़र धधकती भट्टी के मुहाने के पास पहुंचा और ऊंची आवाज में कहा, “शद्रख, मेशेख और अबेद-नगो, सर्वोच्च परमेश्वर के सेवको, बाहर आ जाओ! मेरे पास आओ!” यह सुनकर शद्रख, मेशेख और अबेद-नगो आग से बाहर निकल आए,


उन्होंने राजा नबूकदनेज्ज़र से कहा, “हे राजा, आप चिरंजीवी हों!


इसलिये ये प्रशासक और प्रधान एक दल के रूप में राजा के पास गये और उन्होंने कहा: “राजा दारयावेश, चिरंजीवी हों!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों