ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




दानिय्येल 5:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तब ही यह हाथ का एक भाग उसी की ओर से प्रगट किया गया है और वे शब्द लिखे गए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो इसलिए, परमेश्वर ने उस हाथ को भेजा जिसने दीवार पर लिखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब ही यह हाथ का एक भाग उसी की ओर से प्रगट किया गया है और वे शब्द लिखे गए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“अत: सर्वोच्‍च परमेश्‍वर ने अपने दरबार से एक हाथ प्रेषित किया और यह लेख लिखवाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये परमेश्वर ने यह हाथ भेजा, जिसने यह लेख लिखा है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तब ही यह हाथ का एक भाग उसी की ओर से प्रगट किया गया है और वे शब्द लिखे गए हैं।

अध्याय देखें



दानिय्येल 5:24
2 क्रॉस रेफरेंस  

जो शब्द लिखे गए वे ये हैं : मने, मने, तकेल, और ऊपर्सीन।


कि उसी घड़ी मनुष्य के हाथ की सी कई उँगलियाँ निकलकर दीवट के सामने राजमन्दिर की दीवार के चूने पर कुछ लिखने लगीं; और हाथ का जो भाग लिख रहा था, वह राजा को दिखाई पड़ा।