गिनती 14:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु तुम लोगों के शव इसी जंगल में पड़े रहेंगे। पवित्र बाइबल जहाँ तक तुम लोगों की बात है, तुम्हारे शरीर इस मरुभूमि में गिर जाएंगे।’” Hindi Holy Bible परन्तु तुम लोगों की लोथें इसी जंगल में पड़ी रहेंगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु तुम्हारे शव इस निर्जन प्रदेश में पड़े रहेंगे। सरल हिन्दी बाइबल किंतु तुम्हारे लिए तो यही तय हो चुका है तुम्हारे शव इस निर्जन प्रदेश में पड़े रहेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु तुम लोगों के शव इसी जंगल में पड़े रहेंगे। |
तुम्हारे शव इसी जंगल में पड़े रहेंगे; और तुम सब में से बीस वर्ष के या उससे अधिक आयु के जितने गिने गए थे, और मुझ पर बुड़बुड़ाते थे,
परन्तु जिन इस्राएलियों को मूसा और हारून याजक ने सीनै के जंगल में गिना था, उनमें से एक भी पुरुष इस समय के गिने हुओं में न था।
क्योंकि यहोवा ने उनके विषय कहा था, “वे निश्चय जंगल में मर जाएँगे।” इसलिये यपुन्ने के पुत्र कालेब और नून के पुत्र यहोशू को छोड़, उनमें से एक भी पुरुष नहीं बचा।
अत: यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़का, और जब तक उस पीढ़ी के सब लोगों का अन्त न हुआ, जिन्होंने यहोवा के प्रति बुरा किया था, तब तक अर्थात् चालीस वर्ष तक वह उन्हें जंगल में मारे मारे फिराता रहा।
और वह चालीस वर्ष तक किन लोगों से क्रोधित रहा? क्या उन्हीं से नहीं जिन्होंने पाप किया, और उनके शव जंगल में पड़े रहे?