यह आज्ञा शूशन गढ़ में दी गई, और हरकारे राजा की आज्ञा से तुरन्त निकल गए। राजा और हामान तो दाखमधु पीने बैठ गए, परन्तु शूशन नगर में घबराहट फैल गई।
एस्तेर 7:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। पवित्र बाइबल फिर राजा और हामान महारानी एस्तेर के साथ भोजन करने के लिये चले गये। Hindi Holy Bible सो राजा और हामान एस्तेर रानी की जेवनार में आगए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सम्राट क्षयर्ष और हामान रानी एस्तर के भोज में सम्मिलित हुए। सरल हिन्दी बाइबल राजा तथा हामान रानी एस्तेर के यहां दाखमधु पी रहे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। |
यह आज्ञा शूशन गढ़ में दी गई, और हरकारे राजा की आज्ञा से तुरन्त निकल गए। राजा और हामान तो दाखमधु पीने बैठ गए, परन्तु शूशन नगर में घबराहट फैल गई।
कि यदि राजा मुझ पर प्रसन्न है और मेरा निवेदन सुनना और जो वरदान मैं माँगूँ वही देना राजा को स्वीकार हो, तो राजा और हामान कल उस भोज में आएँ जिसे मैं उनके लिये करूँगी, और कल मैं राजा के इस वचन के अनुसार करूँगी।”
वे उससे बातें कर ही रहे थे कि राजा के खोजे आकर हामान को एस्तेर के किए हुए भोज में फुर्ती से बुला ले गए।
राजा ने दूसरे दिन दाखमधु पीते–पीते एस्तेर से फिर पूछा, “हे एस्तेर रानी! तेरा क्या निवेदन है? वह पूरा किया जाएगा। तू क्या माँगती है? माँग, और आधा राज्य तक तुझे दिया जाएगा।”