ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 2:64 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

समस्त मण्डली मिलाकर बयालीस हज़ार तीन सौ साठ की थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सब मिलाकर बयालीस हजार तीन सौ साठ लोग उन समूहों में थे जो वापस लौट आए। इसमें उनके सात हजार तीन सौ सैंतीस सेवक, सेविकाओं की गणना नहीं है और उनके साथ दो सौ गायक और गायिकाएं भी थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

समस्त मण्डली मिलकर बयालीस हजार तीन सौ साठ की थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

समस्‍त इस्राएली जनसमुदाय की संख्‍या बयालीस हजार तीन सौ साठ थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सारी सभा की पूरी संख्या हुई 42,360.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

समस्त मण्डली मिलकर बयालीस हजार तीन सौ साठ की थी।

अध्याय देखें



एज्रा 2:64
6 क्रॉस रेफरेंस  

और अधिपति ने उनसे कहा कि जब तक ऊरीम और तुम्मीम धारण करनेवाला कोई याजक न हो, तब तक कोई परमपवित्र वस्तु खाने न पाए।


इनको छोड़ इनके सात हज़ार तीन सौ सैंतीस दास–दासियाँ और दो सौ गानेवाले और गानेवालियाँ थीं।


पर अब थोड़े दिन से हमारे परमेश्‍वर यहोवा का अनुग्रह हम पर हुआ है, कि हम में से कोई कोई बच निकले, और हम को उसके पवित्रस्थान में एक खूँटी मिले, और हमारा परमेश्‍वर हमारी आँखों में ज्योति आने दे, और दासत्व में हम को कुछ विश्रान्ति मिले।


तब मेरी भेड़–बकरियाँ जो बची हैं, उनको मैं उन सब देशों में से जिनमें मैं ने उन्हें जबरन भेज दिया है, स्वयं ही उन्हें लौटा लाकर उन्हीं की भेड़शाला में इकट्ठा करूँगा, और वे फिर फूले–फलेंगी।