ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 2:41 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गायकों की संख्या यह है: आसाप के वंशज 128

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मन्‍दिर के गायक : आसाफ के वंशज एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

गायक: आसफ के वंशज 128

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर गवैयों में से आसाप की सन्तान एक सौ अट्ठाईस।

अध्याय देखें



एज्रा 2:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब लेवियों ने योएल के पुत्र हेमान को, और उसके भाइयों में से बेरेक्याह के पुत्र आसाप को, और अपने भाई मरारियों में से कूशायाह के पुत्र एतान को ठहराया।


अठारहवीं हनानी के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे।


और उसका भाई असाप जो उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था, वह बेरेक्याह का पुत्र था, और बेरेक्याह शिमा का,


फिर लेवीय, अर्थात् येशू की सन्तान और कदमिएल की सन्तान होदग्याह की सन्तान में से चौहत्तर।


फिर दरबानों की सन्तान, शल्‍लूम की सन्तान, आतेर की सन्तान, तल्मोन की सन्तान, अक्‍कूब की सन्तान, हतीता की सन्तान, और शोबै की सन्तान, ये सब मिलाकर एक सौ उनतालीस हुए।


जब राजमिस्त्रियों ने यहोवा के मन्दिर की नींव डाली तब अपने वस्त्र पहिने हुए, और तुरहियाँ लिये हुए याजक, और झाँझ लिये हुए आसाप के वंश के लेवीय इसलिये नियुक्‍त किए गए कि इस्राएलियों के राजा दाऊद की चलाई हुई रीति के अनुसार यहोवा की स्तुति करें।


मत्तन्याह जो मीका का पुत्र और जब्दी का पोता, और आसाप का परपोता था; वह प्रार्थना में धन्यवाद करनेवालों का मुखिया था, और बकबुक्याह अपने भाइयों में दूसरा पद रखता था; और अब्दा जो शम्मू का पुत्र, और गालाल का पोता, और यदूतून का परपोता था।


फिर गवैये ये थे : आसाप की सन्तान एक सौ अड़तालीस।