नूह के पुत्र शेम, हाम, और येपेत थे; उनके पुत्र जल–प्रलय के पश्चात् उत्पन्न हुए : उनकी वंशावली यह है।
उत्पत्ति 5:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ; और नूह से शेम, और हाम, और येपेत का जन्म हुआ। पवित्र बाइबल जब नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ, उसके शेम, हाम, और येपेत नाम के पुत्र हुए। Hindi Holy Bible और नूह पांच सौ वर्ष का हुआ; और नूह ने शेम, और हाम और येपेत को जन्म दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब नूह पांच सौ वर्ष का हुआ तब उसने शेम, हाम और याफत को उत्पन्न किया। नवीन हिंदी बाइबल और नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ; तथा नूह से शेम, हाम और येपेत उत्पन्न हुए। सरल हिन्दी बाइबल नोहा के 500 वर्ष की आयु में शेम, हाम तथा याफेत का जन्म हुआ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ; और नूह से शेम, और हाम और येपेत का जन्म हुआ। |
नूह के पुत्र शेम, हाम, और येपेत थे; उनके पुत्र जल–प्रलय के पश्चात् उत्पन्न हुए : उनकी वंशावली यह है।
शेम, जो सब एबेरवंशियों का मूलपुरुष हुआ, और जो येपेत का ज्येष्ठ भाई था, उसके भी पुत्र उत्पन्न हुए।
नूह के पुत्रों के घराने ये ही हैं : और उनकी जातियों के अनुसार उनकी वंशावलियाँ ये ही हैं; और जल–प्रलय के पश्चात् पृथ्वी भर की जातियाँ इन्हीं में से होकर बँट गईं।