और उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया, “परमप्रधान ईश्वर की ओर से, जो आकाश और पृथ्वी का अधिकारी है, तू धन्य हो।
उत्पत्ति 47:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और याक़ूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। पवित्र बाइबल याकूब ने फ़िरौन को आशीर्वाद दिया। तब फिरौन से बिदा लेकर चल दिया। Hindi Holy Bible और याकूब फिरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब फरओ को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से बाहर चले गए। नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सामने से चला गया। सरल हिन्दी बाइबल याकोब फ़रोह को आशीष देकर वहां से चले गये. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और याकूब फ़िरौन को आशीर्वाद देकर उसके सम्मुख से चला गया। |
और उसने अब्राम को यह आशीर्वाद दिया, “परमप्रधान ईश्वर की ओर से, जो आकाश और पृथ्वी का अधिकारी है, तू धन्य हो।
तब यूसुफ ने अपने पिता और भाइयों को बसा दिया, और फ़िरौन की आज्ञा के अनुसार मिस्र देश के अच्छे से अच्छे भाग में, अर्थात् रामसेस नामक प्रदेश में, भूमि देकर उनको सौंप दिया।
तब यूसुफ ने अपने पिता याक़ूब को ले आकर फ़िरौन के सम्मुख खड़ा किया; और याक़ूब ने फ़िरौन को आशीर्वाद दिया।
तब सब लोग यरदन पार गए, और राजा भी पार हुआ; तब राजा ने बर्जिल्लै को चूमकर आशीर्वाद दिया, और वह अपने स्थान को लौट गया।
तब तोई ने योराम नामक अपने पुत्र को दाऊद राजा के पास उसका कुशल क्षेम पूछने, और उसे इसलिये बधाई देने को भेजा, कि उसने हददेजेर से लड़ कर उसको जीत लिया था; क्योंकि हददेजेर तोई से लड़ा करता था। योराम चाँदी, सोने और पीतल के पात्र लिए हुए आया।
और न आने–जानेवाले यह कहते हैं, “यहोवा की आशीष तुम पर होवे! हम तुम को यहोवा के नाम से आशीर्वाद देते हैं!”
और बोअज़ बैतलहम से आकर लवनेवालों से कहने लगा, “यहोवा तुम्हारे संग रहे;” और वे उससे बोले, “यहोवा तुझे आशीष दे।”