उत्पत्ति 46:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) नप्ताली के पुत्र यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे। पवित्र बाइबल नप्ताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, सेसेर शिल्लेम। Hindi Holy Bible और नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नफ्ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्लेम। नवीन हिंदी बाइबल नप्ताली के पुत्र : यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम। सरल हिन्दी बाइबल नफताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, येसेर तथा शिल्लेम. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम थे। |
बिल्हा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दिया, उसके बेटे पोते ये ही हैं; उसके द्वारा याक़ूब के वंश में सात प्राणी हुए।
इस्राएल के राजा पेकह के दिनों में अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर इय्योन, अबेल्बेत्माका, यानोह, केदेश और हासोर नामक नगरों को और गिलाद और गलील, वरन् नप्ताली के पूरे देश को भी ले लिया, और उनके लोगों को बन्दी बना कर अश्शूर को ले गया।
फिर नप्ताली के विषय में उसने कहा, “हे नप्ताली, तू जो यहोवा की प्रसन्नता से तृप्त, और उसकी आशीष से भरपूर है, तू पश्चिम और दक्षिण के देश का अधिकारी हो।”