ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 46:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर दान का पुत्र हूशीम था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दान का पुत्र: हूशीम।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर दान का पुत्र हुशीम था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दान का पुत्र हूशीम था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दान का पुत्र : हूशीम।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दान का पुत्र: हुषीम.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर दान का पुत्र हूशीम था।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 46:23
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब राहेल ने कहा, “परमेश्‍वर ने मेरा न्याय चुकाया और मेरी सुनकर मुझे एक पुत्र दिया।” इसलिये उसने उसका नाम दान रखा।


और राहेल की दासी बिल्हा के पुत्र ये थे; अर्थात् दान और नप्‍ताली।


राहेल के पुत्र जो याक़ूब से उत्पन्न हुए उनके ये ही पुत्र थे; उसके ये सब बेटे–पोते चौदह प्राणी हुए।


नप्‍ताली के पुत्र यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्‍लेम थे।


दानियों में से लड़ने के लिये पाँति बाँधनेवाले अट्ठाईस हज़ार छ: सौ आए।


दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्‍ताली, गाद और आशेर।


ईर के पुत्र शुप्पीम और हुप्पीम, और अहेर के पुत्र हूशी थे।


दान के गोत्र में से अम्मीशद्दे का पुत्र अहीएजेर;


फिर दानियों की छावनी जो सब छावनियों के पीछे थी, उसके झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे भी दल बनाकर चले; और उनका सेनापति अम्मीशद्दै का पुत्र अखीआज़र था।


फिर दान के विषय में उसने कहा, “दान तो बाशान से कूदनेवाला सिंह का बच्‍चा है।”