ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 42:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: यूसुफ के दस भाई अन्न मोल लेने के लिये मिस्र को गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए यूसुफ के भाईयों में से दस अन्य खरीदने मिस्र गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो यूसुफ के दस भाई अन्न मोल लेने के लिये मिस्र को गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: यूसुफ के दस भाई अन्न खरीदने के लिए मिस्र देश में आए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अत: यूसुफ के दस भाई अनाज खरीदने के लिए मिस्र को गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब योसेफ़ के दस भाई अन्‍न खरीदने मिस्र देश आये.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अतः यूसुफ के दस भाई अन्न मोल लेने के लिये मिस्र को गए।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 42:3
4 क्रॉस रेफरेंस  

उन्होंने कहा, “हम तेरे दास बारह भाई हैं, और कनान देशवासी एक ही पुरुष के पुत्र हैं, और छोटा इस समय हमारे पिता के पास है, और एक जाता रहा।”


फिर उसने कहा, “मैं ने सुना है कि मिस्र में अन्न है; इसलिये तुम लोग वहाँ जाकर हमारे लिये अन्न मोल ले आओ, जिससे हम न मरें, वरन् जीवित रहें।”


पर यूसुफ के भाई बिन्यामीन को याक़ूब ने यह सोचकर भाइयों के साथ न भेजा कि कहीं ऐसा न हो कि उस पर कोई विपत्ति आ पड़े।


इस प्रकार जो लोग अन्न मोल लेने आए उनके साथ इस्राएल के पुत्र भी आए; क्योंकि कनान देश में भी भारी अकाल था।