तब याक़ूब ने लाबान से कहा, “मेरी पत्नी मुझे दे, और मैं उसके पास जाऊँगा, क्योंकि मेरा समय पूरा हो गया है।”
उत्पत्ति 29:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: लाबान ने उस स्थान के सब मनुष्यों को बुलाकर इकट्ठा किया, और एक भोज दिया। पवित्र बाइबल इसलिए लाबान ने उस जगह के सभी लोगों को एक दावत दी। Hindi Holy Bible सो लाबान ने उस स्थान के सब मनुष्यों को बुला कर इकट्ठा किया, और उनकी जेवनार की। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लाबान ने उस स्थान के लोगों को एकत्र कर एक बड़ा भोज तैयार किया। नवीन हिंदी बाइबल तब लाबान ने उस स्थान के सब लोगों को बुलाकर एक भोज दिया। सरल हिन्दी बाइबल लाबान ने अपने समाज के लोगों को बुलाकर सबको खाना खिलाया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः लाबान ने उस स्थान के सब मनुष्यों को बुलाकर इकट्ठा किया, और एक भोज दिया। |
तब याक़ूब ने लाबान से कहा, “मेरी पत्नी मुझे दे, और मैं उसके पास जाऊँगा, क्योंकि मेरा समय पूरा हो गया है।”
तब राजा ने अपने सब हाकिमों और कर्मचारियों को एक बड़ा भोज दिया, और उसे एस्तेर का भोज कहा; और प्रान्तों में छुट्टी दिलाई, और अपनी उदारता के योग्य इनाम भी बाँटे।
तब स्वर्गदूत ने मुझ से कहा, “यह लिख, कि धन्य वे हैं, जो मेम्ने के विवाह के भोज में बुलाए गए हैं।” फिर उसने मुझ से कहा, “ये वचन परमेश्वर के सत्य वचन हैं।”