मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे कि तू किस कारण मुझ से मुक़द्दमा लड़ता है?
अय्यूब 9:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं तो दोषी ठहरूँगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूँ? पवित्र बाइबल मुझे तो पहले से ही अपराधी ठहराया जा चुका है, सो मैं क्यों जतन करता रहूँ मैं तो कहता हूँ, “भूल जाओ इसे।” Hindi Holy Bible मैं तो दोषी ठहरूंगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू मुझे दोषी ठहराएगा; तो मैं व्यर्थ परिश्रम क्यों करूं? सरल हिन्दी बाइबल मेरी गणना दुर्वृत्तों में हो चुकी है, तो फिर मैं अब व्यर्थ परिश्रम क्यों करूं? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं तो दोषी ठहरूँगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूँ? |
मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे कि तू किस कारण मुझ से मुक़द्दमा लड़ता है?
“देखो, मैं तुम्हारी कल्पनाएँ जानता हूँ, और उन युक्तियों को भी, जो तुम मेरे विषय में अन्याय से करते हो।
चाहे मैं निर्दोष ही क्यों न हूँ, परन्तु अपने ही मुँह से दोषी ठहरूँगा; खरा होने पर भी वह मुझे कुटिल ठहराएगा।
बात तो एक ही है, इस से मैं यह कहता हूँ कि परमेश्वर खरे और दुष्ट दोनों का नाश करता है।
यहोवा उसको उसके हाथ में न छोड़ेगा, और जब उसका विचार किया जाए, तब वह उसे दोषी न ठहराएगा।
तू कहती है, ‘मैं निर्दोष हूँ; निश्चय उसका क्रोध मुझ पर से हट जाएगा।’ देख, तू जो कहती है, ‘मैं ने पाप नहीं किया,’ इसलिये मैं तेरा न्याय कराऊँगा।