Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




अय्यूब 9:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 मैं तो दोषी ठहरूँगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 मुझे तो पहले से ही अपराधी ठहराया जा चुका है, सो मैं क्यों जतन करता रहूँ मैं तो कहता हूँ, “भूल जाओ इसे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 मैं तो दोषी ठहरूंगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 तू मुझे दोषी ठहराएगा; तो मैं व्‍यर्थ परिश्रम क्‍यों करूं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 मैं तो दोषी ठहरूँगा; फिर व्यर्थ क्यों परिश्रम करूँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 मेरी गणना दुर्वृत्तों में हो चुकी है, तो फिर मैं अब व्यर्थ परिश्रम क्यों करूं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 9:29
12 क्रॉस रेफरेंस  

तू कहती है, ‘मैं निर्दोष हूँ; निश्चय उसका क्रोध मुझ पर से हट जाएगा।’ देख, तू जो कहती है कि ‘मैंने पाप नहीं किया,’ इसलिए मैं तेरा न्याय करूँगा।


निश्चय, मैंने अपने हृदय को व्यर्थ शुद्ध किया और अपने हाथों को निर्दोषता में धोया है;


यहोवा उसको उसके हाथ में न छोड़ेगा, और जब उसका विचार किया जाए तब वह उसे दोषी न ठहराएगा।


“देखो, मैं तुम्हारी कल्पनाएँ जानता हूँ, और उन युक्तियों को भी, जो तुम मेरे विषय में अन्याय से करते हो।


तुझे तो मालूम ही है, कि मैं दुष्ट नहीं हूँ, और तेरे हाथ से कोई छुड़ानेवाला नहीं!


मैं परमेश्वर से कहूँगा, मुझे दोषी न ठहरा; मुझे बता दे, कि तू किस कारण मुझसे मुकद्दमा लड़ता है?


बात तो एक ही है, इससे मैं यह कहता हूँ कि परमेश्वर खरे और दुष्ट दोनों का नाश करता है।


चाहे मैं निर्दोष ही क्यों न हूँ, परन्तु अपने ही मुँह से दोषी ठहरूँगा; खरा होने पर भी वह मुझे कुटिल ठहराएगा।


देख, परमेश्वर मुझसे झगड़ने के दाँव ढूँढ़ता है, और मुझे अपना शत्रु समझता है;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों