ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 39:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“क्या तू ने घोड़े को उसका बल दिया है? क्या तू ने उसकी गर्दन में फहराती हुई अयाल जमाई है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अय्यूब, बता क्या तूने घोड़े को बल दिया और क्या तूने ही घोड़े की गर्दन पर अयाल जमाया है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या तू ने घोड़े को उसका बल दिया है? क्या तू ने उसकी गर्दन में फहराती हुई अयाल जमाई है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘क्‍या तू घोड़े को उसकी शक्‍ति प्रदान करता है? क्‍या तू उसकी गर्दन को अयाल से मंडित करता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“अय्योब, अब यह बताओ, क्या तुमने घोड़े को उसका साहस प्रदान किया है? क्या उसके गर्दन पर केसर तुम्हारी रचना है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“क्या तूने घोड़े को उसका बल दिया है? क्या तूने उसकी गर्दन में फहराते हुई घने बाल जमाए है?

अध्याय देखें



अय्यूब 39:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

जिस समय वह भागने के लिये अपने पंख फैलाती है, तब घोड़े और उसके सवार दोनों को कुछ नहीं समझती है।


क्या उसको टिड्डी के समान उछलने की शक्‍ति तू देता है? उसके फुँक्‍कारने का शब्द डरावना होता है।


जब जब नरसिंगा बजता तब तब वह हिन हिन करता है, और लड़ाई और अफसरों की ललकार और जय–जयकार को दूर से सूँघ लेता है।


उसकी गर्दन में सामर्थ्य बनी रहती है, और उसके सामने डर नाचता रहता है।


हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, तू अत्यन्त महान् है! तू वैभव और ऐश्‍वर्य का वस्त्र पहिने हुए है,


न तो वह घोड़े के बल को चाहता है, और न पुरुष के पैरों से प्रसन्न होता है;


बच निकलने के लिये घोड़ा व्यर्थ है, वह अपने बड़े बल के द्वारा किसी को नहीं बचा सकता है।


यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बाँधे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का।


तब मूसा और इस्राएलियों ने यहोवा के लिये यह गीत गाया। उन्होंने कहा, “मैं यहोवा का गीत गाऊँगा, क्योंकि वह महाप्रतापी ठहरा है; घोड़ों समेत सवारों को उसने समुद्र में पटक दिया है।


और जब्दी का पुत्र याकूब और याकूब का भाई यूहन्ना, जिनका नाम उसने बुअनरगिस अर्थात् ‘गर्जन के पुत्र’ रखा,


“उस समय घोड़े के खुरों से टाप का शब्द होने लगा, उनके बलिष्‍ठ घोड़ों के कूदने से यह हुआ।