ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 33:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सुन, मेरे डर के मारे तुझे घबराने की आवश्यकता नहीं है, और न तू मेरे बोझ से दबेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अय्यूब, तू मुझ से मत डर। मैं तेरे साथ कठोर नहीं होऊँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सुन, तुझे मेरे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

देखो, तुम्‍हें मुझसे आतंकित होने की आवश्‍यकता नहीं; मेरे प्रश्‍नों के भार से तुम दबोगे नहीं!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सुनिए, मुझसे आपको किसी प्रकार का भय न हो, मैं आपको किसी भी रीति से कठोर नहीं करूंगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सुन, तुझे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा।

अध्याय देखें



अय्यूब 33:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

अपनी ताड़ना मुझ से दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर।


“नि:सन्देह तेरी ऐसी बात मेरे कानों में पड़ी है और मैं ने तेरे वचन सुने हैं,


क्योंकि वह मेरे तुल्य मनुष्य नहीं है कि मैं उससे वादविवाद कर सकूँ, और हम दोनों एक दूसरे से मुक़द्दमा लड़ सकें।


वह अपना सोंटा मुझ पर से दूर करे और उसकी भय देनेवाली बात मुझे न घबराए।


क्योंकि रात दिन मैं तेरे हाथ के नीचे दबा रहा; और मेरी तरावट धूप काल की सी झुर्राहट बनती गई। (सेला)


तेरा क्रोध मुझ पर पड़ा है; उस भय से मैं मिट गया हूँ।