क्या तेरे बड़े बोल के कारण लोग चुप रहें, और जब तू ठट्ठा करता है, तो क्या कोई तुझे लज्जित न करे?
अय्यूब 13:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भला होता कि तुम बिलकुल चुप रहते, और इससे तुम बुद्धिमान ठहरते। पवित्र बाइबल मेरी यह कामना है कि तुम पूरी तरह चुप हो जाओ, यह तुम्हारे लिये बुद्धिमत्ता की बात होगी जिसको तुम कर सकते हो! Hindi Holy Bible भला होता, कि तुम बिलकुल चुप रहते, और इस से तुम बुद्धिमान ठहरते। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) काश! तुम चुप रहते; चुप रहने में ही तुम्हारी बुद्धिमानी थी। सरल हिन्दी बाइबल उत्तम तो यह होता कि तुम चुप रहते! इसी में सिद्ध हो जाती तुम्हारी बुद्धिमानी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भला होता, कि तुम बिल्कुल चुप रहते, और इससे तुम बुद्धिमान ठहरते। |
क्या तेरे बड़े बोल के कारण लोग चुप रहें, और जब तू ठट्ठा करता है, तो क्या कोई तुझे लज्जित न करे?
तब उन तीनों पुरुषों ने यह देखकर कि अय्यूब अपनी दृष्टि में निर्दोष है उसको उत्तर देना छोड़ दिया।
मूढ़ भी जब चुप रहता है, तब बुद्धिमान गिना जाता है; और जो अपना मुँह बन्द रखता वह समझवाला गिना जाता है।
क्योंकि जैसे कार्य की अधिकता के कारण स्वप्न देखा जाता है, वैसे ही बहुत सी बातों का बोलनेवाला मूर्ख ठहरता है।
हे मेरे प्रिय भाइयो, यह बात तुम जान लो : हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और क्रोध में धीमा हो,