Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 17:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 मूढ़ भी जब चुप रहता है, तब बुद्धिमान गिना जाता है; और जो अपना मुँह बन्द रखता वह समझवाला गिना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 मूर्ख भी जब तक नहीं बोलता शोभता है। और यदि निज वाणी रोके रखे तो ज्ञानी जाना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 मूढ़ भी जब चुप रहता है, तब बुद्धिमान गिना जाता है; और जो अपना मुंह बन्द रखता वह समझ वाला गिना जाता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 मूर्ख मनुष्‍य भी यदि वह चुप रहता है तो वह बुद्धिमान समझा जाता है। जब वह मुंह बन्‍द रखता है तब वह समझवाला गिना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 मूर्ख भी, जब वह चुप रहता है तो बुद्धिमान समझा जाता है; और जब वह अपना मुँह बंद रखता है, तो समझदार माना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 जब तक मूर्ख मौन रहता है, बुद्धिमान माना जाता है, उसे उस समय तक बुद्धिमान समझा जाता है, जब तक वह वार्तालाप में सम्मिलित नहीं होता.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 17:28
7 क्रॉस रेफरेंस  

भला होता कि तुम बिलकुल चुप रहते, और इससे तुम बुद्धिमान ठहरते।


बुद्धिमान ज्ञान का ठीक बखान करते हैं, परन्तु मूर्खों के मुँह से मूढ़ता उबल आती है।


मूर्ख बहुत बातें बढ़ा कर बोलता है, तौभी कोई मनुष्य नहीं जानता कि क्या होगा, और कौन बता सकता है कि उसके बाद क्या होनेवाला है?


क्योंकि जैसे कार्य की अधिकता के कारण स्वप्न देखा जाता है, वैसे ही बहुत सी बातों का बोलनेवाला मूर्ख ठहरता है।


वरन् जब मूर्ख मार्ग पर चलता है, तब उसकी समझ काम नहीं देती, और वह सबसे कहता है, ‘मैं मूर्ख हूँ।’


जो दूसरों से अलग हो जाता है, वह अपनी ही इच्छा पूरी करने के लिये ऐसा करता है, और सब प्रकार की खरी बुद्धि से बैर करता है।


इसलिये कि वे कुछ नहीं बोलते और चुपचाप खड़े हैं, क्या इस कारण मैं ठहरा रहूँ?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों