ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 10:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरा होना न होने के समान होता, और पेट ही से क़ब्र को पहुँचाया जाता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

काश! मैं जीवित न रहता। काश! माता के गर्भ से सीधे ही कब्र में उतारा जाता।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरा होना न होने के समान होता, और पेट ही से क़ब्र को पहुंचाया जाता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब मेरा होना न होने के बराबर होता; मैं कोख से सीधे कबर में दफन हो जाता!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझे तो ऐसा हो जाना था, मानो मैं हुआ ही नहीं; या सीधे गर्भ से कब्र में!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरा होना न होने के समान होता, और पेट ही से कब्र को पहुँचाया जाता।

अध्याय देखें



अय्यूब 10:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

“तू ने मुझे गर्भ से क्यों निकाला? नहीं तो मैं वहीं प्राण छोड़ता, और कोई मुझे देखने भी न पाता।


क्या मेरे दिन थोड़े नहीं? मुझे छोड़ दे, और मेरी ओर से मुँह फेर ले, कि मेरा मन थोड़ा शान्त हो जाए


क्योंकि मैं अंधकार से घिरा हुआ हूँ, और घोर अंधकार ने मेरे मुँह को ढाँप लिया है।


“मैं गर्भ ही में क्यों न मर गया? पेट से निकलते ही मेरा प्राण क्यों न छूटा?


या मैं असमय गिरे हुए गर्भ के समान हुआ होता, या ऐसे बच्‍चों के समान होता जिन्होंने उजियाले को कभी देखा ही न हो।


वे घोंघे के समान हो जाएँ जो घुलकर नष्‍ट हो जाता है, और स्त्री के गिरे हुए गर्भ के समान हो जिस ने सूरज को देखा ही नहीं।


क्योंकि उस ने मुझे गर्भ ही में न मार डाला कि मेरी माता का गर्भाशय ही मेरी क़ब्र होती, और मैं उसी में सदा पड़ा रहता।