राजा ने पूछा, “क्या वह जवान अबशालोम सकुशल है?” अहीमास ने कहा, “जब योआब ने राजा के कर्मचारी को और तेरे दास को भेज दिया, तब मुझे बड़ी भीड़ देख पड़ी, परन्तु मालूम न हुआ कि क्या हुआ था।”
2 शमूएल 18:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) राजा ने कहा, “हटकर यहीं खड़ा रह।” अत: वह हटकर खड़ा रहा। पवित्र बाइबल तब राजा ने कहा, “यहाँ खड़े रहो, और प्रतीक्षा करो।” अहीमास हटकर खड़ा हो गया और प्रतीक्षा करने लगा। Hindi Holy Bible राजा ने कहा; हटकर यहीं खड़ा रह। और वह हटकर खड़ा रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा ने आदेश दिया, ‘सामने से हट जाओ। वहाँ खड़े हो जाओ।’ अत: वह हटकर खड़ा हो गया। सरल हिन्दी बाइबल तब राजा ने उसे आदेश दिया, “आकर यहां खड़े रहो.” तब वह जाकर वहां खड़ा हो गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 राजा ने कहा; “हटकर यहीं खड़ा रह।” और वह हटकर खड़ा रहा। |
राजा ने पूछा, “क्या वह जवान अबशालोम सकुशल है?” अहीमास ने कहा, “जब योआब ने राजा के कर्मचारी को और तेरे दास को भेज दिया, तब मुझे बड़ी भीड़ देख पड़ी, परन्तु मालूम न हुआ कि क्या हुआ था।”
तब कूशी भी आ गया; और कूशी कहने लगा, “मेरे प्रभु राजा के लिये समाचार है। यहोवा ने आज न्याय करके तुझे उन सभों के हाथ से बचाया है जो तेरे विरुद्ध उठे थे।”