तब यहोवा ने दाऊद के पास नातान को भेजा, और वह उसके पास जाकर कहने लगा, “एक नगर में दो मनुष्य रहते थे, जिनमें से एक धनी और एक निर्धन था।
2 शमूएल 12:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धनी के पास तो बहुत सी भेड़–बकरियाँ और गाय बैल थे; पवित्र बाइबल धनी आदमी के पास बहुत अधिक भेड़ें और पशु थे। Hindi Holy Bible धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियां और गाय बैल थे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धनी के पास बहुत भेड़-बकरियाँ और गाय-बैल थे। सरल हिन्दी बाइबल धनी व्यक्ति अनेक पशुओं और भेड़ों का स्वामी था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियाँ और गाय बैल थे; |
तब यहोवा ने दाऊद के पास नातान को भेजा, और वह उसके पास जाकर कहने लगा, “एक नगर में दो मनुष्य रहते थे, जिनमें से एक धनी और एक निर्धन था।
परन्तु निर्धन के पास भेड़ की एक छोटी बच्ची को छोड़ और कुछ भी न था, और उसको उसने मोल लेकर जिलाया था। वह उसके यहाँ उसके बाल–बच्चों के साथ ही बढ़ी थी; वह उसके टुकड़े में से खाती, और उसके कटोरे में से पीती, और उसकी गोद में सोती थी, और वह उसकी बेटी के समान थी।
फिर मैं ने तेरे स्वामी का भवन तुझे दिया, और तेरे स्वामी की पत्नियाँ तेरे भोग के लिये दीं; और मैं ने इस्राएल और यहूदा का घराना तुझे दिया था; और यदि यह थोड़ा था, तो मैं तुझे और भी बहुत कुछ देनेवाला था।
तब राजा निकल गया, और उसके पीछे उसका समस्त घराना निकला। राजा दस रखेलियों को भवन की चौकसी करने के लिये छोड़ गया।
उसके सात हज़ार भेड़–बकरियाँ, तीन हज़ार ऊँट, पाँच सौ जोड़ी बैल, और पाँच सौ गदहियाँ, और बहुत से दास–दासियाँ थीं; वरन् उसके पास इतनी सम्पत्ति थी, कि पूर्वी देशों के लोगों में वह सबसे बड़ा था।