ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 राजाओं 21:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

आमोन के कर्मचारियों ने विद्रोह की गोष्‍ठी करके राजा को उसी के भवन में मार डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आमोन के सेवकों ने उसके विरुद्ध षडयन्त्र रचा और उसे उसके महल में मार डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और आमोन के कर्मचारियों ने द्रोह की गोष्ठी कर के राजा को उसी के भवन में मार डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा आमोन के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और उसके राजमहल में उसकी हत्‍या कर दी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अमोन के सेवकों ने उसके विरुद्ध षड़्‍यंत्र रचा और उसी के घर में राजा की हत्या कर दी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

आमोन के कर्मचारियों ने विद्रोह की गोष्ठी करके राजा को उसी के भवन में मार डाला।

अध्याय देखें



2 राजाओं 21:23
8 क्रॉस रेफरेंस  

नादाब समस्त इस्राएल समेत पलिश्तियों के देश के गिब्बतोन नगर को घेरे था। और इस्साकार के गोत्र के अहिय्याह के पुत्र बाशा ने उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी करके गिब्बतोन के पास उसको मार डाला।


जब वह तिर्सा में अर्सा नामक भण्डारी के घर में जो उसके तिर्सावाले भवन का प्रधान था, पीकर मतवाला हो गया था, तब उसके जिम्री नामक एक कर्मचारी ने जो उसके आधे रथों का प्रधान था,


योआश के कर्मचारियों ने राजद्रोह की गोष्‍ठी करके उसको मिल्‍लो के भवन में जो सिल्‍ला की ढलान पर था, मार डाला।


जब यरूशलेम में उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी की गई, तब वह लाकीश को भाग गया। अत: उन्होंने लाकीश तक उसका पीछा करके उसको वहाँ मार डाला।


उसके सरदार रमल्याह के पुत्र पेकह ने उसके विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी करके, शोमरोन के राजभवन के गुम्मट में उसको और उसके संग अर्गोब और अर्ये को मारा; और पेकह के संग पचास गिलादी पुरुष थे, और वह उसका घात करके उसके स्थान पर राजा बन गया।


उजिय्याह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में एला के पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह के विरुद्ध राजद्रोह की गोष्‍ठी करके उसे मारा, और उसे घात करके उसके स्थान पर राजा बन गया।


यह देखकर यहूदा का राजा अहज्याह बारी के भवन के मार्ग से भाग चला। और येहू ने उसका पीछा करके कहा, “उसे भी रथ ही पर मारो;” तो वह भी यिबलाम के पास की गूर की चढ़ाई पर मारा गया, और मगिद्दो तक भागकर मर गया।