Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 राजाओं 12:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 योआश के कर्मचारियों ने राजद्रोह की गोष्‍ठी करके उसको मिल्‍लो के भवन में जो सिल्‍ला की ढलान पर था, मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 योआश के अधिकारियों ने उसके विरुद्ध योजना बनाई। उन्होंने योआश को सिल्ला तक जाने वाली सड़क पर स्थित मिल्लो के घर पर मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 योआश के कर्मचारियों ने राजद्रोह की गोष्ठी कर के, उसको मिल्लो के भवन में जो सिल्ला की उतराई पर था, मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 एक बार योआश के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और मिल्‍लो के भवन में उसकी हत्‍या कर दी। यह भवन सिल्‍ला की ढाल पर स्‍थित था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 योआश के सेवकों ने उसके विरुद्ध षड़्‍यंत्र रचा और मिल्लो भवन में उसकी हत्या कर दी. यह भवन सिल्ला नगर के मार्ग के ढाल पर बना है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 योआश के कर्मचारियों ने राजद्रोह की युक्ति करके, उसको मिल्लो के भवन में जो सिल्ला की ढलान पर था, मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 12:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब राज्य उसके हाथ में स्थिर हो गया, तब उसने अपने उन कर्मचारियों को मृत्यु–दण्ड दिया, जिन्होंने उसके पिता राजा को मार डाला था।


और दाऊद उस गढ़ में रहने लगा, और उसका नाम दाऊदपुर रखा। और दाऊद ने चारों ओर मिल्‍लो से लेकर भीतर की ओर शहरपनाह बनवाई।


तब शकेम के सब मनुष्यों और बेतमिल्‍लो के सब लोगों ने इकट्ठा होकर शकेम के खम्भे के पासवाले बांजवृक्ष के पास अबीमेलेक को राजा बनाया।


उसका राजा के विरुद्ध सिर उठाने का कारण यह था कि सुलैमान मिल्‍लो को बना रहा था और अपने पिता दाऊद के नगर की दरार बन्द कर रहा था।


उसके कर्मचारियों ने द्रोह की गोष्‍ठी करके, उसको उसी के भवन में मार डाला।


जिस समय अमस्याह यहोवा के पीछे चलना छोड़कर फिर गया था उस समय से यरूशलेम में उसके विरुद्ध द्रोह की गोष्‍ठी होने लगी, और वह लाकीश को भाग गया। अत: दूतों ने लाकीश तक उसका पीछा कर के, उसको वहीं मार डाला।


योआश के और सब काम जो उसने किए, वह क्या यहूदा के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में नहीं लिखे हैं?


आमोन के कर्मचारियों ने विद्रोह की गोष्‍ठी करके राजा को उसी के भवन में मार डाला।


रहूबियाम के और सब काम जो उसने किए वह क्या यहूदा के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में नहीं लिखे हैं?


योराम के और सब काम और जो कुछ उसने किया, वह क्या यहूदा के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में नहीं लिखा है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों