ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 4:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सुलैमान ने फूलों, दीपकों और चिमटे को बनाने के लिये शुद्ध सोने का उपयोग किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सोने वरन निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पुष्‍प, दीपक और चिमटे−ये भी कुन्‍दन के थे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सोने के, हां, विशुद्ध स्वर्ण के फूल दीप और चिमटियां;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें



2 इतिहास 4:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

भवन की दीवारों पर भीतर की ओर देवदारु की लकड़ी की तख़्ताबंदी थी, और उसमें कलियाँ और खिले हुए फूल खुदे थे, सब देवदारु ही था : पत्थर कुछ नहीं दिखाई पड़ता था।


उसने भवन की दीवारों पर बाहर और भीतर चारों ओर करूब, खजूर और खिले हुए फूल खुदवाए।


उन पर भी उस ने करूब और खजूर के वृक्ष और खिले हुए फूल खुदवाए और खुदे हुए काम पर उसने सोना मढ़वाया।


और दीपकों समेत चोखे सोने की दीवटें, जो विधि के अनुसार भीतरी कोठरी के सामने जला करती थीं;


और चोखे सोने की कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान और करछे बनवाए फिर भवन के द्वार और परमपवित्र स्थान के भीतरी दरवाजे और भवन अर्थात् मन्दिर के दरवाजे सोने के बने।


हौद की धातु की मोटाई मुट्ठी भर की थी, और उसका किनारा कटोरे के किनारे के समान, सोसन के फूलों के काम से बना था, और उसमें तीन हज़ार बत भरकर समाता था।


और दीवट की डण्डी में बादाम के फूल के समान अपनी अपनी गाँठ और फूल समेत चार पुष्पकोष बने।