भवन की दीवारों पर भीतर की ओर देवदारु की लकड़ी की तख़्ताबंदी थी, और उसमें कलियाँ और खिले हुए फूल खुदे थे, सब देवदारु ही था : पत्थर कुछ नहीं दिखाई पड़ता था।
2 इतिहास 4:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे; पवित्र बाइबल सुलैमान ने फूलों, दीपकों और चिमटे को बनाने के लिये शुद्ध सोने का उपयोग किया। Hindi Holy Bible और सोने वरन निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पुष्प, दीपक और चिमटे−ये भी कुन्दन के थे; सरल हिन्दी बाइबल सोने के, हां, विशुद्ध स्वर्ण के फूल दीप और चिमटियां; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे; |
भवन की दीवारों पर भीतर की ओर देवदारु की लकड़ी की तख़्ताबंदी थी, और उसमें कलियाँ और खिले हुए फूल खुदे थे, सब देवदारु ही था : पत्थर कुछ नहीं दिखाई पड़ता था।
उन पर भी उस ने करूब और खजूर के वृक्ष और खिले हुए फूल खुदवाए और खुदे हुए काम पर उसने सोना मढ़वाया।
और दीपकों समेत चोखे सोने की दीवटें, जो विधि के अनुसार भीतरी कोठरी के सामने जला करती थीं;
और चोखे सोने की कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान और करछे बनवाए फिर भवन के द्वार और परमपवित्र स्थान के भीतरी दरवाजे और भवन अर्थात् मन्दिर के दरवाजे सोने के बने।
हौद की धातु की मोटाई मुट्ठी भर की थी, और उसका किनारा कटोरे के किनारे के समान, सोसन के फूलों के काम से बना था, और उसमें तीन हज़ार बत भरकर समाता था।