Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 4:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 पुष्‍प, दीपक और चिमटे−ये भी कुन्‍दन के थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 सुलैमान ने फूलों, दीपकों और चिमटे को बनाने के लिये शुद्ध सोने का उपयोग किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 और सोने वरन निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 सोने के, हां, विशुद्ध स्वर्ण के फूल दीप और चिमटियां;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 और सोने वरन् निरे सोने के फूल, दीपक और चिमटे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 4:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

भवन के भीतर, देवदार पर नक्‍काशी की गई थी। उस पर बौंड़ियां और खिले हुए फूल काढ़े गए थे। सब ओर देवदार दिखाई देता था। एक भी पत्‍थर नजर नहीं आता था।


सुलेमान ने भवन की सब दीवारों पर, पवित्र अन्‍तर्गृह और मध्‍यभाग की दीवारों पर करूबों, खजूर के वृक्षों और खिले हुए फूलों की आकृतियां खोदकर बनाईं।


उसने किवाड़ों पर करूबों, खजूर के वृक्षों और खिले हुए फूलों की आकृतियां खोदकर बनाईं। उसने किवाड़ों पर सोना मढ़ा तथा खोदा गई आकृतियों पर सोने की परत मढ़ दी।


शुद्ध सोने के दीपाधार और उनके शुद्ध सोने के दीये, जो निर्धारित निर्देश के अनुसार पवित्र अन्‍तर्गृह में निरन्‍तर जलते रहते थे;


कैंचियां, रक्‍त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्‍थान के दरवाजों तथा मध्‍यभाग के दरवाजों के कब्‍जे−ये भी सोने के थे।


हौज की धातु की मोटाई प्राय: आठ सेंटीमीटर थी। उसका किनारा, कटोरे के किनारे के समान, सोसन-पुष्‍प के आकार का था। उसमें प्राय: एक लाख पैंतीस हजार लिटर पानी समाता था।


दीपाधार की डण्‍डी में भी बादाम की बौंड़ी के समान चार पुष्‍पकोष अपनी-अपनी गांठ और फूल के साथ थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों