ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 17:57 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब दाऊद पलिश्ती को मारकर लौटा, तब अब्नेर ने उसे पलिश्ती का सिर हाथ में लिए हुए शाऊल के सामने पहुँचाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब दाऊद गोलियत को मारने के बाद लौटा तो अब्नेर उसे शाऊल के पास लाया। दाऊद तब भी पलिश्ती का सिर हाथ में पकड़े हुआ था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब दाऊद पलिश्ती को मारकर लौटा, तब अब्नेर ने उसे पलिश्ती का सिर हाथ में लिए हुए शाऊल के साम्हने पहुंचाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दाऊद पलिश्‍ती योद्धा का वध कर वापस आया। अब्‍नेर इसे लेकर शाऊल के सम्‍मुख गया। दाऊद के हाथ में पलिश्‍ती योद्धा का सिर था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उस फिलिस्तीनी का संहार कर लौटते ही सेनापति अबनेर दावीद को राजा शाऊल की उपस्थिति में ले गए. इस समय दावीद के हाथ में उस फिलिस्तीनी का सिर था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब दाऊद पलिश्ती को मारकर लौटा, तब अब्नेर ने उसे पलिश्ती का सिर हाथ में लिए हुए शाऊल के सामने पहुँचाया।

अध्याय देखें



1 शमूएल 17:57
2 क्रॉस रेफरेंस  

और दाऊद पलिश्ती का सिर यरूशलेम में ले गया; और उसके हथियार अपने डेरे में रख लिए।


राजा ने कहा, “तू पूछ ले कि वह जवान किसका पुत्र है।”