ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 22:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध के रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अगले दो वर्षों के भीतर इस्राएल और अराम के बीच शान्ति रही।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सीरिया और इस्राएल के मध्‍य युद्ध नहीं हुआ। वे तीन वर्ष तक शान्‍त बैठे रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तीन साल तक इस्राएल और अराम के बीच युद्ध न हुआ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तीन वर्ष तक अरामी और इस्राएली बिना युद्ध के रहे।

अध्याय देखें



1 राजाओं 22:1
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब बेन्हदद ने उससे कहा, “जो नगर मेरे पिता ने तेरे पिता से ले लिए थे, उनको मैं फेर दूँगा; और जैसे मेरे पिता ने शोमरोन में अपने लिये सड़कें बनवाईं, वैसे ही तू दमिश्क में सड़कें बनवाना।” अहाब ने कहा, “मैं इसी वाचा पर तुझे छोड़ देता हूँ।” तब उसने बेन्हदद से वाचा बाँधकर, उसे स्वतन्त्र कर दिया।


“क्या तू ने देखा है कि अहाब मेरे सामने नम्र बन गया है? इस कारण कि वह मेरे सामने नम्र बन गया है मैं वह विपत्ति उसके जीते जी उस पर न डालूँगा परन्तु उसके पुत्र के दिनों में मैं उसके घराने पर वह विपत्ति भेजूँगा।”


तीसरे वर्ष में यहूदा का राजा यहोशापात इस्राएल के राजा के पास गया।


अराम का राजा इस्राएल से युद्ध कर रहा था, और सम्मति करके अपने कर्मचारियों से कहा, “अमुक स्थान पर मेरी छावनी होगी।”


यहोशापात बड़ा धनवान और ऐश्‍वर्यवान हो गया; और उसने अहाब के घराने के साथ विवाह–सम्बन्ध स्थापित किया।