और ऐसा हुआ कि जब वह कह ही रहा था कि रिबका, जो अब्राहम के भाई नाहोर के जन्माये मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी थी, वह कन्धे पर घड़ा लिये हुए आई।
1 राजाओं 1:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया। पवित्र बाइबल जब बतशेबा राजा से बातें कर रही थी, नातान नबी उससे मिलने आया। Hindi Holy Bible यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह राजा से बात कर रही थी कि नबी नातान आया। सरल हिन्दी बाइबल बैथशेबा राजा से यह बातें कर ही रही थी, कि भविष्यद्वक्ता नाथान वहां आ गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया। |
और ऐसा हुआ कि जब वह कह ही रहा था कि रिबका, जो अब्राहम के भाई नाहोर के जन्माये मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी थी, वह कन्धे पर घड़ा लिये हुए आई।
तब राजा नातान नामक भविष्यद्वक्ता से कहने लगा, “देख, मैं तो देवदारु के बने हुए घर में रहता हूँ, परन्तु परमेश्वर का सन्दूक तम्बू में रहता है।”
नहीं तो जब हमारा प्रभु राजा, अपने पुरखाओं के संग सोएगा, तब मैं और मेरा पुत्र सुलैमान दोनों अपराधी गिने जाएँगे।”
और राजा से कहा गया, “नातान नबी हाज़िर है;” तब वह राजा के सम्मुख आया, और मुँह के बल गिरकर राजा को दण्डवत् की।
इस प्रकार मैं प्रार्थना करता, और अपने और अपने इस्राएली जातिभाइयों के पाप का अंगीकार करता हुआ, अपने परमेश्वर यहोवा के सम्मुख उसके पवित्र पर्वत के लिये गिड़गिड़ाकर विनती करता ही था,