Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 1:22 - सरल हिन्दी बाइबल

22 बैथशेबा राजा से यह बातें कर ही रही थी, कि भविष्यद्वक्ता नाथान वहां आ गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 जब बतशेबा राजा से बातें कर रही थी, नातान नबी उससे मिलने आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 वह राजा से बात कर रही थी कि नबी नातान आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 जब बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 1:22
6 क्रॉस रेफरेंस  

इसके पूर्व कि उसकी प्रार्थना खत्म होती, रेबेकाह नगर के बाहर अपने कंधे पर घड़ा लेकर पानी भरने आई. वह मिलकाह के पुत्र बेथुएल की पुत्री थी और मिलकाह अब्राहाम के भाई नाहोर की पत्नी थी.


राजा ने भविष्यद्वक्ता नाथान पर अपनी यह इच्छा प्रकट की: अब विचार कीजिए, “मैं तो देवदार से बने भव्य घर में निवास कर रहा हूं, जबकि परमेश्वर का संदूक तंबू और पर्दों में.”


नहीं तो यही होगा कि जैसे ही आप मेरे स्वामी हमेशा के लिए अपने पूर्वजों में जा मिलेंगे, मुझे और मेरे पुत्र शलोमोन को अपराधी घोषित कर दिया जाएगा.”


उन्हें बताया गया, “भविष्यद्वक्ता नाथान आए हैं.” जब भविष्यद्वक्ता नाथान राजा के सामने पहुंचे, उन्होंने राजा को दंडवत किया.


जब मैं अपने पाप और अपने इस्राएली लोगों के पाप को मानते हुए बात और प्रार्थना कर रहा था और याहवेह मेरे परमेश्वर के सामने उसके पवित्र पर्वत के लिये विनती कर रहा था—


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों