ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 पतरस 4:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि–सत्कार करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बिना कुछ कहे सुने एक दूसरे का स्वागत सत्कार करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आप बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का आतिथ्‍य-सत्‍कार करें।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो।

अध्याय देखें



1 पतरस 4:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब वह उसको पिला चुकी, तब कहा, “मैं तेरे ऊँटों के लिये भी तब तक पानी भर भर लाऊँगी, जब तक वे पी न चुकें।”


पवित्र लोगों को जो कुछ आवश्यक हो, उसमें उनकी सहायता करो; पहुनाई करने में लगे रहो।


गयुस जो मेरी और कलीसिया की पहुनाई करनेवाला है, उसका तुम्हें नमस्कार। इरास्तुस जो नगर का भण्डारी है, और भाई क्वारतुस का तुम को नमस्कार। [24]


हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे; न कुढ़ कुढ़ के और न दबाव से, क्योंकि परमेश्‍वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।


सब काम बिना कुड़कुड़ाए और बिना विवाद के किया करो,


यह आवश्यक है कि अध्यक्ष निर्दोष, और एक ही पत्नी का पति, संयमी, सुशील, सभ्य, अतिथि–सत्कार करनेवाला, और सिखाने में निपुण हो।


पर अतिथि सत्कार करनेवाला, भलाई का चाहनेवाला, संयमी, न्यायी, पवित्र और जितेन्द्रिय हो;


पर मैं ने तेरी इच्छा बिना कुछ भी करना न चाहा, कि तेरी यह कृपा दबाव से नहीं पर आनन्द से हो।


भलाई करना और उदारता दिखाना न भूलो, क्योंकि परमेश्‍वर ऐसे बलिदानों से प्रसन्न होता है।


अतिथि–सत्कार करना न भूलना, क्योंकि इसके द्वारा कुछ लोगों ने अनजाने में स्वर्गदूतों का आदर–सत्कार किया है।


हे भाइयो, एक दूसरे पर दोष न लगाओ, ताकि तुम दोषी न ठहरो; देखो, हाकिम द्वार पर खड़ा है।