Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 पतरस 4:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 आप बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का आतिथ्‍य-सत्‍कार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 बिना कुछ कहे सुने एक दूसरे का स्वागत सत्कार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि–सत्कार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे का अतिथि-सत्कार करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 पतरस 4:9
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब वह उसे पानी पिला चुकी तब बोली, ‘जब तक आपके ऊंट पानी न पी लें, मैं उनके लिए पानी भरूंगी।’


सन्‍तों की आवश्‍यकताओं के लिए दान दिया करें और अतिथियों की सेवा करें।


मेरा और समस्‍त कलीसिया का आतिथ्‍य-सत्‍कार करने वाला गायुस, इस नगर का कोषाध्‍यक्ष एरास्‍तुस और भाई क्‍वार्तुस आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। [


हर एक ने अपने मन में जितना निश्‍चित किया है, उतना ही दे। वह अनिच्‍छा से अथवा लाचारी से ऐसा न करे, क्‍योंकि “परमेश्‍वर प्रसन्नता से देने वाले को प्‍यार करता है।”


आप लोग बिना भुनभुनाए और बिना बहस किये अपने सब कर्त्तव्‍य पूरा करें,


धर्माध्‍यक्ष को चाहिए कि वह अनिन्‍दनीय, पत्‍नीव्रती, संयमी, समझदार, भद्र, अतिथिप्रेमी और कुशल शिक्षक हो।


वह अतिथि-प्रेमी, हितैषी, समझदार, न्‍यायी, प्रभुभक्‍त और संयमी हो।


किन्‍तु तुम्‍हारी सहमति के बिना मैंने कुछ नहीं करना चाहा जिससे तुम यह उपकार लाचारी से नहीं, बल्‍कि स्‍वेच्‍छा से करो।


आप लोग परोपकार और एक दूसरे की सहायता करना कभी नहीं भूलें, क्‍योंकि इस प्रकार की बलि परमेश्‍वर को प्रिय है।


आप लोग आतिथ्‍य-सत्‍कार भूलें नहीं, क्‍योंकि इसी के कारण कुछ लोगों ने अनजाने ही अपने यहाँ स्‍वर्गदूतों का सत्‍कार किया है।


भाइयो और बहिनो! एक दूसरे की शिकायत नहीं कीजिए, जिससे आप पर दोष न लगाया जाये। देखिए, न्‍यायकर्ता द्वार पर खड़े हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों