ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:68 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

योकमाम, बेथोरोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

योकामन, बेथोरोन,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

योकमाम, बेथेरोन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

योकमआम और उसके चरागाह; बेतहोरोन और उसके चरागाह;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

योकमेअम, बेथ-होरोन,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

योकमाम, बेथोरोन,

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:68
8 क्रॉस रेफरेंस  

अहीलूद का पुत्र बाना जिसके अधिकार में तानाक, मगिद्दो और बेतशान का वह सब देश था, जो सारतान के पास और यिज्रेल के नीचे और पेतशान से ले आबेलमहोला तक अर्थात् योकमाम की परली ओर तक है।


अत: उनको अपने अपने चरागाहों समेत एप्रैम के पहाड़ी देश का शकेम जो शरणनगर था, फिर गेजेर,


अय्यालोन और गत्रिम्मोन;


तब यहोवा ने ऐसा किया कि वे इस्राएलियों से घबरा गए, और इस्राएलियों ने गिबोन के पास उनका बड़ा संहार किया, और बेथोरोन के चढ़ाव पर उनका पीछा करके अजेका और मक्‍केदा तक उनको मारते गए।


फिर जब वे इस्राएलियों के सामने से भागकर बेथोरोन की उतराई पर आए, तब अजेका पहुँचने तक यहोवा ने आकाश से बड़े बड़े पत्थर उन पर बरसाए, और वे मर गए; जो ओलों से मारे गए उनकी गिनती इस्राएलियों की तलवार से मारे हुओं से अधिक थी।


एप्रैमियों की सीमा उनके कुलों के अनुसार यह ठहरी; अर्थात् उनके भाग की सीमा पूर्व से आरम्भ होकर अत्रोतदार से होते हुए ऊपरवाले बेथोरोन तक पहुँची;


किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए।


एक और दल ने मुड़कर बेथोरोन का मार्ग लिया, और एक और दल ने मुड़कर उस देश का मार्ग लिया जो सबोईम नामक तराई की ओर जंगल की तरफ है।