ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 1:36 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलीपज के ये पुत्र हैं : तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एलीपज के पुत्र तेमान, ओमार, सपी, गाताम और कनज थे। एलीप और तिम्ना का पुत्र अमालेक नाम का था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एलीपज के ये पुत्र हैं: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये एलीपज के पुत्र थे : तेमन, ओमर, सपी, गताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एलिफाज़ के पुत्र थे: तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम, केनाज़; तिम्ना और अमालेक.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलीपज के ये पुत्र हुए: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें



1 इतिहास 1:36
9 क्रॉस रेफरेंस  

एसाव के पुत्र : एलीपज, रूएल, यूश, यालाम और कोरह।


रूएल के पुत्र : नहत, जेरह, शम्मा और मिज्जा।


अधिपति कनज, अधिपति तेमान, अधिपति मिबसार,


देखो, यहोवा ने एदोम के विरुद्ध क्या युक्‍ति की है; और तेमान के रहनेवालों के विरुद्ध कैसी कल्पना की है? निश्‍चय वह भेड़–बकरियों के बच्‍चों को घसीट ले जाएगा; वह चराई को भेड़–बकरियों से निश्‍चय खाली कर देगा।


एदोम के विषय, सेनाओं का यहोवा यों कहता है : “क्या तेमान में अब कुछ बुद्धि नहीं रही? क्या वहाँ के ज्ञानियों की युक्‍ति निष्फल हो गई? क्या उनकी बुद्धि जाती रही है?


इसलिये मैं तेमान में आग लगाऊँगा, और उससे बोस्रा के भवन भस्म हो जाएँगे।”


हे तेमान, तेरे शूरवीरों का मन कच्‍चा हो जाएगा, और यों एसाव के पहाड़ पर का हर एक पुरुष घात होकर नष्‍ट हो जाएगा।


ईश्‍वर तेमान से आया, पवित्र ईश्‍वर परान पर्वत से आ रहा है। उसका तेज आकाश पर छाया हुआ है, और पृथ्वी उसकी स्तुति से परिपूर्ण हो गई है। (सेला)