1 इतिहास 1:36 - सरल हिन्दी बाइबल36 एलिफाज़ के पुत्र थे: तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम, केनाज़; तिम्ना और अमालेक. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 एलीपज के पुत्र तेमान, ओमार, सपी, गाताम और कनज थे। एलीप और तिम्ना का पुत्र अमालेक नाम का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 एलीपज के ये पुत्र हैं: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 ये एलीपज के पुत्र थे : तेमन, ओमर, सपी, गताम, कनज, तिम्ना और अमालेक। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 एलीपज के ये पुत्र हैं : तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 एलीपज के ये पुत्र हुए: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक। अध्याय देखें |
इसलिये अब याहवेह की उस योजना को समझ लो, जो उन्होंने एदोम के प्रति योजित की है, तथा उन लक्ष्यों को भी, जो उन्होंने तेमानवासियों के संकट के लिए निर्धारित किए हैं: इसमें कोई संदेह नहीं कि वे उन्हें खींचकर ले जाएंगे-भले ही वे भेड़-बकरियां मेमने हों; उनके कारण याहवेह उनकी चराइयों को निश्चयतः निर्जन बनाकर छोड़ेंगे.