Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:36 - सरल हिन्दी बाइबल

36 एलिफाज़ के पुत्र थे: तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम, केनाज़; तिम्ना और अमालेक.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 एलीपज के पुत्र तेमान, ओमार, सपी, गाताम और कनज थे। एलीप और तिम्ना का पुत्र अमालेक नाम का था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 एलीपज के ये पुत्र हैं: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 ये एलीपज के पुत्र थे : तेमन, ओमर, सपी, गताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 एलीपज के ये पुत्र हैं : तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

36 एलीपज के ये पुत्र हुए: तेमान, ओमार, सपी, गाताम, कनज, तिम्ना और अमालेक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:36
9 क्रॉस रेफरेंस  

एसाव के पुत्र थे: एलिफाज़, रियुएल, योउश, यालम और कोराह.


रियुएल के पुत्र थे: नाहाथ, ज़ेराह, शम्माह और मिज्जाह.


केनाज़, तेमान, मिबज़ार,


इसलिये अब याहवेह की उस योजना को समझ लो, जो उन्होंने एदोम के प्रति योजित की है, तथा उन लक्ष्यों को भी, जो उन्होंने तेमानवासियों के संकट के लिए निर्धारित किए हैं: इसमें कोई संदेह नहीं कि वे उन्हें खींचकर ले जाएंगे-भले ही वे भेड़-बकरियां मेमने हों; उनके कारण याहवेह उनकी चराइयों को निश्चयतः निर्जन बनाकर छोड़ेंगे.


एदोम के विषय में: सेनाओं के याहवेह की वाणी यह है: “क्या तेमान में अब बुद्धिमत्ता रह ही नहीं गई है? क्या बुद्धिमान उत्तम परामर्श रहित हो गए हैं? क्या उनकी बुद्धिमत्ता का क्षय हो चुका है?


मैं तेमान पर आग बरसाऊंगा जो बोज़राह के राजमहलों को जलाकर भस्म कर देगी.”


तुम्हारे योद्धा, तेमान, भयभीत होंगे, और एसाव के पर्वतों पर हर एक मनुष्य का संहार किया जाएगा.


परमेश्वर तेमान से आये, परम पवित्र का आगमन पारान पर्वत से हुआ. उसकी महिमा से आकाश ढंक गया और उसकी स्तुति से पृथ्वी भर गई.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों