पर यदि उसके लिए कोई संदेशवाहक, कोई प्रवक्ता मिल जाता है, जो हजार में एक होता है; जो मनुष्य को बताता है कि उसके लिए उचित क्या है,
सभोपदेशक 7:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु मैं जिसको ढूंढ़ता रहा, वह मुझे मिला नहीं। हजार पुरुषों में कहीं एक पुरुष मुझे मिला, परन्तु उनमें मुझे एक भी स्त्री नहीं मिली। Hindi Holy Bible जिसे मेरा मन अब तक ढूंढ़ रहा है, परन्तु नहीं पाया। हजार में से मैं ने एक पुरूष को पाया, परन्तु उन में एक भी स्त्री नहीं पाई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिसे मेरा मन अब तक ढूँढ़ रहा है, परन्तु नहीं पाया। हज़ार में से मैं ने एक पुरुष को पाया, परन्तु उन में एक भी स्त्री नहीं पाई। नवीन हिंदी बाइबल परंतु जिसे मेरा मन अब तक ढूँढ़ता आया है, उसे नहीं पाया। हज़ार में से मुझे एक सच्चा पुरुष मिला, परंतु उनमें एक भी ऐसी स्त्री नहीं मिली। सरल हिन्दी बाइबल जिसकी मैं अब तक खोज कर रहा हूं मगर वह मुझे नहीं मिली है. मैंने हज़ार पुरुष तो धर्मी पाए, मगर एक भी स्त्री नहीं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिसे मेरा मन अब तक ढूँढ़ रहा है, परन्तु नहीं पाया। हजार में से मैंने एक पुरुष को पाया, परन्तु उनमें एक भी स्त्री नहीं पाई। |
पर यदि उसके लिए कोई संदेशवाहक, कोई प्रवक्ता मिल जाता है, जो हजार में एक होता है; जो मनुष्य को बताता है कि उसके लिए उचित क्या है,
प्रभु, रक्षा कर, क्योंकि धर्मपरायण व्यक्ति अब नहीं रहे। मनुष्यों के मध्य से सब विश्वासी लोग लुप्त हो गए।
सभा-उपदेशक कहता है: देखो, जब मैंने सार तत्व निकालने के लिए एक से दूसरी बात जोड़ी, तब मुझे यह तथ्य हाथ लगा।
मेरे प्राण रात में तेरे लिए तरसते हैं, मेरी आत्मा मेरे अन्त: में तुझे ढूंढ़ती है। जब तेरे न्याय-सिद्धान्त पृथ्वी पर प्रबल होते हैं, तब संसार के निवासी धर्म को सीखते हैं।