व्यवस्थाविवरण 5:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू छ: दिन तक परिश्रम करना, अपने सब कार्य करना, पवित्र बाइबल पहले छ: दिन तुम्हारे काम करने के लिए हैं। Hindi Holy Bible छ: दिन तो परिश्रम करके अपना सारा कामकाज करना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) छ: दिन तो परिश्रम करके अपना सारा काम–काज करना; सरल हिन्दी बाइबल छः दिन मेहनत करते हुए तुम अपने सारे काम पूरे कर लोगे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 छः दिन तो परिश्रम करके अपना सारा काम-काज करना; (लूका 13:14) |
‘तू छ: दिन तक अपने कार्य में परिश्रम करना, किन्तु सातवें दिन विश्राम करना जिससे तेरा बैल और गधा सुस्ताएँ, तेरी सेविका के पुत्र तथा प्रवासी को आराम मिले।
‘तू छ: दिन तक परिश्रम करना। किन्तु सातवें दिन विश्राम करना। तू हल जोतते और फसल काटते समय भी विश्राम-दिवस मनाना।
‘मैंने उनको विश्राम-दिवस भी प्रदान किया, जो मेरे और उनके मध्य एक चिह्न है कि उनको ज्ञात हो कि मैं प्रभु ही उनको पवित्र करता हूं।
छ: दिन तक तो कार्य किया जाएगा; किन्तु सातवां दिन परम विश्राम-दिवस, पवित्र समारोह का दिन है। तुम उस दिन कोई कार्य मत करना। वह तुम्हारे सब निवास स्थानों में प्रभु के हेतु विश्राम-दिवस माना जाएगा।
तब उन्होंने लौट कर सुगन्धित द्रव्य तथा विलेपन तैयार किया और विश्राम के दिन नियम के अनुसार विश्राम किया।
‘विश्राम दिवस को मानना, और उसको पवित्र रखना; जैसी तेरे प्रभु परमेश्वर ने तुझे आज्ञा दी है।
किन्तु सातवां दिन तेरे प्रभु परमेश्वर का विश्राम दिवस है। इसलिए तू, तेरे पुत्र-पुत्री, सेवक-सेविका, तेरे बैल, तेरे गधे, तेरे पशु, तेरे नगरों में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति उस दिन कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे तेरा सेवक और सेविका तेरे समान विश्राम कर सकें।