जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।
व्यवस्थाविवरण 33:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘रूबेन का कुल न मरे, पर वह जीवित रहे! उसके कुल के लोग अल्प संख्यक न हों।’ पवित्र बाइबल “रूबेन जीवित रहे, न मरे वह। उसके परिवार समूह में जन अनेक हों!” Hindi Holy Bible रूबेन न मरे, वरन जीवित रहे, तौभी उसके यहां के मनुष्य थोड़े हों॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “रूबेन न मरे, वरन् जीवित रहे, तौभी उसके यहाँ के मनुष्य थोड़े हों।” सरल हिन्दी बाइबल “रियूबेन जीवित रहे, उसकी मृत्यु न हो, और न ही उसके गोत्र की गिनती कम हो.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “रूबेन न मरे, वरन् जीवित रहे, तो भी उसके यहाँ के मनुष्य थोड़े हों।” |
जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।
ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्येष्ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और ज़बूलून।
‘ओ यहूदा, तेरे भाई तेरी सराहना करेंगे; तेरा हाथ तेरे शत्रुओं की गरदन पर सवार रहेगा, तेरे पिता के पुत्र तेरे सम्मुख सिर झुकाएँगे।
जो व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेंगे, उनके नाम ये हैं : रूबेन कुल के शदेऊर का पुत्र एलीसूर;