क्या आप अब्नेर बेन-नेर को नहीं जानते हैं? वह आपको धोखा देने, आपके आक्रमण की योजनाओं का पता लगाने के लिए आया था। वह यह बात जानने के लिए आया था कि आप क्या कर रहे हैं।’
व्यवस्थाविवरण 28:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे आगमन पर आशिष होगी, तेरे प्रस्थान पर आशिष होगी। पवित्र बाइबल यहोवा तुम्हें तुम्हारे आगमन और प्रस्थान पर आशीर्वाद देगा। Hindi Holy Bible धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय। सरल हिन्दी बाइबल आशीषित रहोगे तुम, जब तुम कुछ करोगे और धन्य रहोगे तुम, जब तुम लौटकर आओगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय। |
क्या आप अब्नेर बेन-नेर को नहीं जानते हैं? वह आपको धोखा देने, आपके आक्रमण की योजनाओं का पता लगाने के लिए आया था। वह यह बात जानने के लिए आया था कि आप क्या कर रहे हैं।’
प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है? अत: प्रभु, मुझे तेरे निज लोगों का नेतृत्व करने के लिए बुद्धि और समझ प्रदान कर।’
परमेश्वर ने बिल्आम से कहा, ‘तू बालाक के लोगों के साथ नहीं जाएगा, और उन लोगों को श्राप नहीं देगा; क्योंकि वे मेरी आशिष पाए हुए लोग हैं।’
ताकि वह उनके आने और जाने में उनका मार्गदर्शन कर सके, और प्रभु की मंडली ऐसी भेड़ों के समान न हो जिनका कोई चरवाहा नहीं होता!’
‘प्रभु आक्रमण करनेवाले तेरे शत्रुओं को तेरे सम्मुख पराजित करेगा। वे एक ओर से तुझ पर चढ़ाई करेंगे, पर तेरे सम्मुख से सात ओर भागेंगे।
मूसा ने उनसे कहा, ‘आज मैं एक सौ बीस वर्ष का हूँ। अब मैं आने-जाने में असमर्थ हूँ। प्रभु ने मुझसे कहा है, “मूसा, तू इस यर्दन नदी को पार नहीं कर सकेगा।”