यदि तुमने किसी स्त्री से संभोग किया तो उसकी पुत्री से संभोग नहीं करना और न उसकी पोती अथवा नतिनी से संभोग करने के उद्देश्य से उनको अपनाना। वे तुम्हारी निकट कुटुम्बिनियाँ है। यह लम्पटता है।
व्यवस्थाविवरण 27:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “अपनी सास के साथ सहवास करनेवाला व्यक्ति शापित है।” सब लोग प्रत्युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!” पवित्र बाइबल “लेवीवंशी कहेंगेः ‘वह व्यक्ति अभिशप्त है जो अपनी सास के साथ शारिरिक सम्पर्क रखता है!’ “तब सभी लोग कहेंगे, ‘आमीन!’ Hindi Holy Bible शापित हो वह जो अपनी सास के संग कुकर्म करे। तब सब लोग कहें, आमीन॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘शापित हो वह जो अपनी सास के संग कुकर्म करे।’ तब सब लोग कहें, ‘आमीन।’ सरल हिन्दी बाइबल “शापित है वह, जो अपनी सास के साथ संबंध बनाता है.” तब सारी सभा उत्तर में कहेगी, “आमेन!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘श्रापित हो वह जो अपनी सास के संग कुकर्म करे।’ तब सब लोग कहें, ‘आमीन।’ |
यदि तुमने किसी स्त्री से संभोग किया तो उसकी पुत्री से संभोग नहीं करना और न उसकी पोती अथवा नतिनी से संभोग करने के उद्देश्य से उनको अपनाना। वे तुम्हारी निकट कुटुम्बिनियाँ है। यह लम्पटता है।
यदि कोई पुरुष स्त्री और उसकी मां दोनों को रखेगा, तो यह लम्पटता है। तीनों अग्नि में जलाए जाएंगे, जिससे तुम्हारे मध्य में लम्पटता न रहे।
“अपने पड़ोसी पर गुप्त स्थान में छिपकर प्रहार करनेवाला व्यक्ति शापित है।” सब लोग प्रत्युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”