‘यदि कोई पुरुष अपनी बहिन को, चाहे वह उसके पिता अथवा उसकी माता की पुत्री हो, रखेगा और वह उसकी नग्नता को देखेगा या उसकी बहिन उसकी नग्नता देखेगी तो यह लज्जाजनक बात होगी। वे दोनों अपने लोगों की आंखों के सम्मुख नष्ट किए जाएंगे। उसने अपनी बहिन की नग्नता उघाड़ी है; अत: वह अपने अधर्म का भार स्वयं वहन करेगा।
वे अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ कुकर्म करते हैं। तुझमें रहनेवाले ऐसे भी ससुर हैं जो अपनी बहू पर बलात्कार करते और यों उसका शील भ्रष्ट करते हैं। कुछ भाई ऐसे भी हैं, जो अपनी सौतेली बहिन से कुकर्म करते हैं।