ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्येष्ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और ज़बूलून।
व्यवस्थाविवरण 27:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी दिन मूसा ने लोगों को यह आदेश दिया, पवित्र बाइबल उसी दिन, मूसा ने लोगों से कहा, Hindi Holy Bible फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, सरल हिन्दी बाइबल उसी दिन मोशेह ने प्रजा को ये आदेश दिए: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, |
ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्येष्ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और ज़बूलून।
मैंने उस समय तुम्हारे शासकों को आदेश दिया था, “तुम अपने भाई-बहिनों का मुकदमा निष्पक्ष रूप से चुनना, तथा उनके मध्य अथवा किसी सजातीय व्यक्ति और प्रवासी व्यक्ति के मध्य धार्मिकता से न्याय करना।
इसलिए तुम अपने प्रभु परमेश्वर की वाणी सुनना और उसकी सब आज्ञाओं और संविधियों के अनुसार कार्य करना, जैसा आदेश आज मैं तुम्हें दे रहा हूँ।’
‘जब तुम यर्दन नदी को पार कर लोगे तब इन कुलों के व्यक्ति इस्राएली समाज को आशिष देने के लिए गरिज्जीम पर्वत पर खड़े होंगे : शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, यूसुफ और बिन्यामिन।
समस्त इस्राएली अपने धर्मवृद्धों, शास्त्रियों और शासकों के साथ प्रभु की मंजूषा के दोनों ओर खड़े हो गए। वे प्रभु की विधान-मंजूषा वहन करने वाले लेवीय पुरोहितों के सम्मुख खड़े थे। उनके साथ प्रवासी भी थे। आधे इस्राएली गरिज्जीम पर्वत की ढाल पर, और आधे इस्राएली एबल पर्वत की ढाल पर खड़े हो गए। ऐसा करने का आदेश प्रभु के सेवक मूसा ने उन्हें दिया था कि लेवीय पुरोहित सर्वप्रथम इस्राएली समाज को आशीर्वाद देंगे।